
IPL 2020: गत विजेता Mumbai Indians ने Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने खिलाड़ियों के लिए Smart Ring की मदद लेने का फैसला किया है। यह एक पर्सनल हेल्थ ट्रैंकिंग डिवाइस है जो खिलाड़ी आईपीएल के दौरान पहनेंगे। इसके जरिए खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर फ्रेंचाइजी की कड़ी निगाह रहेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आइपीएल के लिए बायो-सिक्योर बबल बनाया है और तमाम प्रोटोकॉल भी जारी किए हैं। बीसीसीआई ने हर खिलाड़ी को ब्लूटूथ से जुड़ा ट्रैकिंग डिवाइस दिया हुआ है जिससे उसकी ट्रैकिंग होगी। इसके अलावा खिलाड़ियों को हेल्थ ऐप के जरिए रोज एक फिटनेस फॉर्म भरना होगा। इसके बावजूद इसके मुंबई इंडियंस अपने स्तर पर खिलाड़ी और टीम के अन्य सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि यूएई में अब मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी स्मार्ट रिंग पहने हुए नजर आएंगे।