
इस्लामाबाद/पेइचिंग
अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल के लिए चीन ने पाकिस्तान के साथ समझौता किया है। पाकिस्तान को उसके बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए चीन वैक्सीन पहुंचाएगा। अधिकारियों का कहना है कि देश के करीब 20% लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी। यह वैक्सीन के ट्रायल के लिए किसी देश के साथ चीन का पहला समझौता है। सुरक्षित और असरदार साबित होने पर पाकिस्तान को करीब 4 करोड़ खुराकें दी जाएंगी।
सफल होने पर मिलेंगी खुराकें
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक चीन के नैशनल फार्मासूटिकल ग्रुप Sinopharm ने कराची यूनिवर्सिटी के इंटरनैशनल सेंटर फॉर केमिकल ऐंड बायॉलजिकल साइंसेज के साथ ट्रायल के लिए समझौता किया है। इससे जुड़े अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान को प्राथमिकता से वैक्सीन दी जाएगी। पाकिस्तान पहले चरण के बाद आखिरी चरण के ट्रायल में हजारों लोगों पर ट्रायल करेगा। अगर वैक्सीन सुरक्षित और असरदार होती है तो उसके उत्पादन की शुरुआत में ही पाकिस्तान को 20% आबादी के लिए वैक्सीन दी जाएगी।