
नई दिल्ली
पियाजियो ने घोषणा की है कि उसका ‘Racing Sixties'(रेसिंग सिक्स्टीज) स्कूटर 1 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज (Vespa Racing Sixties) के इंटर्नल SXL 150 मॉडल जैसे होंगे। नए स्कूटर की ग्राफिक स्कीम 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड होगी। इस स्कूटर को इस साल मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 क्राइसिस के कारण कंपनी के लॉन्चिंग प्लान में देरी हुई।
USB चार्जर के साथ अंडर-सीट लाइट
वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर का लुक बेहद शानदार है। स्कूटर में इंडीकेटर-माउंटेड एप्रन, स्मोक्ड विंडस्क्रीन, गोल्ड कलर्ड वील्स दिए गए हैं। इसके अलावा, स्कूटर में USB चार्जर दिया गया है। साथ ही, इसमें अंडर-सीट लाइट दी गई है। स्कूटर में रेड और गोल्ड ग्राफिक्स के साथ वाइट बेस कलर होगा। वहीं, हेडलाइट सराउंड, मिरर्स के साथ एगजस्ट कैन पर मैट ब्लैक फिनिश होगी।